करुणा की किरण का जादू
BLESS TO BLISS
लेज़र लाइट, फोकस लाइट, प्रोजेक्टर लाइट या समुंदर के बीचों-बीच खड़ा लाइट हाऊस हो, सब अपनी किरणों का जादू बिखेरते हैं; रंगों का, रोशनी का कमाल दिखाते हैं। यह कमाल बाहर की दुनिया को रोशन करता है पर क्या आप जानते हैं कि एक किरण ऐसी भी है, जो आपके अंर्तजगत को रोशन करती है।
जैसे समुंदर में खड़ा लाइट हाऊस, दूसरों को तो रोशनी दिखाता ही है, साथ ही वह अपने चारों तरफ भी रोशनी बिखेरता है, जिससे उसके आस-पास की सभी चीज़ें साफ-साफ दिखाई देती हैं। उसी तरह जब हम दूसरों के लिए मंगल भावना रखते हैं तो हमारे अपने जीवन में भी बदलाव आने लगता है। जब हम लोगों को ब्लेसिंग्स् (आशीर्वाद) देते हैं यानी ब्लेस करते हैं तो हमारे जीवन में भी ब्लिस (सच्चा आनंद) आता है। जिससेः
* जीवन में सब कुछ सहजता से होने लगता है।
* जीवन का हर पहलू किरणों की रोशनी से जगमगा उठता है।
* मानसिक तौर पर आपका जीवन शांतिभरा होता है।
* सामाजिक पहलू में आपके रिश्ते प्रेमभरे बन जाते हैं।
* जीवन में समृद्धि आने लगती है।
* आपका अंतर्मन शुद्ध और पवित्र हो जाता है। पवित्र मन से सभी केलिए केवल प्रेम और करूणा ही बरसती है, दुआएँ ही निकलती हैं।
* डर, क्रोध, चिंताएँ, समस्याएँ मिट जाती हैं।
* खुले मन से निर्णय लेना आसान होने लगता है।
जिस तरह दीये की रोशनी की किरण आपके घर के कोने को रोशन कर देती है, उसी तरह इस पुस्तक रूपी महाकिरण से अपने मन के हर कोने को उज़ागर करें; करुणा की किरणों से अपने तथा दूसरों के जीवन में प्रेम, आनंद, मौन भर दें।
Reviews
There are no reviews yet.