अपनी इच्छाशक्ति को कैसे जगाएँ
* क्या आप हर साल की शुरुआत में संकल्प लेकर उसे पूरा करना चाहते हैं?
* क्या आप सुबह जल्दि उठकर व्यायाम करना चाहते हैं?
* क्या आप गलत आदतों से छूटकारा पाकर, स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं?
* क्या आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहते हैं?
* क्या आप क्षणिक मोह में फँसकर अनावश्यक चीज़ें खरीदने से बचना चाहते हैं?
यदि ‘हाँ’ तो इस पुस्तक की मदद से अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत बनाएँ। इंसान की चाहत बुलंद है तो उसे कहीं न कहीं से रास्ता मिल ही जाता है। अन्यथा वह बहानों में बहकर अपनी इच्छाशक्ति को कमज़ोर बना देता है।
जैसे कई बार पता होने के बावजूद कि सेहत का खयाल रखना आवश्यक है, इंसान उट-पटांग चीजें खा लेता है और बहाने देता है कि ‘फलाँ ने बहुत जबरदस्ती की…’ या ‘खाना फेंकना सही नहीं है इसलिए खा लिया…’ आदि। ऐसे में उसे समझना होगा कि ‘कहीं यह बहाने तो नहीं हैं… असल में मेरी इच्छाशक्ति कमजोर तो नहीं।’
तो आइए, इस पुस्तक द्वारा जानें अपनी इच्छाशक्ति को दृढ़ बनाने के आसान उपाय क्योंकि इच्छाशक्ति वह साधन है, जिसके ज़रिए आप अपने जीवन में आश्चर्यजनक परिणाम पा सकते हैं।
Reviews
There are no reviews yet.