क्या होगा आपका निर्णय?
हरेक इंसान के दिनचर्या का मुख्य भाग होता है- निर्णय लेना। सुबह आँख खोलते ही इंसान निर्णय लेने के लिए चुनाव करना आरंभ कर देता है- अलार्म बंद करके उठ जाए या पॉंच मिनट और सो जाए? लाल शर्ट पहने या नीली शर्ट ज़्यादा बेहतर लगेगी? सामने से आनेवाले इंसान को पहचान दिखाएँ या न दिखाएँ? काम अभी पूरा कर लें या कल के लिए छोड़ दें? झूठ बोलें या क्रोध करें? जब सामने दो विकल्प हों- एक आसान और एक सही तब आसान का चुनाव करना सही होगा या सही का चुनाव करना खुद के लिए आसान होगा? निर्णय लेने का आसान तरीका क्या है?
इंसान का छोटे से छोटा निर्णय भी उसके जीवन के घटनाक्रम को बदलने की काबिलियत रखता है। इस किताब में किरदारों के जीवन से यही संदेश मिलता है कि किसी भी तरह का निर्णय इंसान की ज़िंदगी सॅंवार भी सकता है या बिगाड़ भी सकता है। इस किताब की खासियत यह है कि कहानी के किरदारों के जीवन की बागडोर पाठक के हाथ में है यानी आप खुद इन किरदारों के जीवन के चित्रकार हैं। इन किरदारों के जीवन में घट रही घटनाओं का चुनाव आप खुद करेंगे! यह पूरी तरह से आपके चुनाव पर निर्भर करता है कि इन किरदारों का भविष्य कैसा रूप लेगा? क्या आपके हाथों इन किरदारों को जीवन के हर स्तर पर सफलता प्राप्त हो पाएगी?
क्या होगा आपका चुनाव?
Shailesh Vairale (zweryfikowany) –
A very good & innovative book. Teaches most simple & practical ways of learning right decision making power with actual day to day life examples which everybody faces in routine life. Very helpful to enhance decision making power & shows the ideal relationship between all family members, right from children’s to elder member. A must read book for everyone. Thank you Sirshreeji & TGF for giving this book to the society.. It is the need of society. Dhanyawad.