महान वैज्ञानिक की जीवन गाथा
हमारे जीवन की सफलता उसकी अवधि से नहीं बल्कि इस बात से मापी जा सकती है कि हम उस दौरान संसार के लिए कितना सार्थक कार्य कर सके।
गैलीलियो के जीवन से आपको यह प्रेरणा मिलेगी कि भले ही संसार से मान मिले अथवा अपमान… जीवन में यश हाथ आए अथवा अपयश… मनुष्य को अपनी ओर से अपनी प्रतिभा व ज्ञान का समुचित सदुपयोग करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
अपने जीवन के अंतिम समय तक काम करनेवाले गैलीलियो को भले ही अनेक वर्षों पश्चात् वह सम्मान दिया गया, जिसके वे वास्तव में अधिकारी थे परंतु उनकी जीवनगाथा पाठकों को यह संदेश अवश्य दे जाती है कि सच्ची खोज कभी निर्मूल्य नहीं जाती। कभी न कभी विश्व को माननी ही पड़ती है। यही कारण है कि आज सदियों बाद भी गैलीलियो अपने महान वैज्ञानिक कार्यों व आविष्कारों सहित हमारे बीच जीवित हैं और रहेंगे।
Reviews
There are no reviews yet.