बोरडम – एक बीमारी
बोरडम एक प्रकार की नकारात्मक भावना (विकार) ही कही जा सकती है। बोरडम का महसूस होना यह दर्शाता है कि आपका मन गलत दिशा में जा रहा है। आपका लक्ष्य एक तरफ है और आपका मन विपरीत दिशा में जा रहा है। जब भी कोई नकारात्मक भावना आपके मन को विचलित करे तो समझ जाएँ कि लक्ष्य से आपका तालमेल बिगड़ गया है। जब आप अपना हर कार्य लक्ष्य की तरफ तरंगित (ट्यून्ड) कर देंगे तब आपके मन में सकारात्मक भावों का आगमन होगा और आप हर तरफ सकारात्मक उमंग को महसूस कर पाएँगे।
बोरडम एक ऐसी बीमारी है, जो इंसान को शरीरहत्या तक करने के लिए मजबूर कर सकती है। जब इंसान बोरडम महसूस करता है तब वह अपने मन का मनोरंजन करने के लिए अलग-अलग तरीके ढूँढ़ता है। जबकि उसे अपने आपसे यह सवाल पूछना चाहिए कि ‘मेरे अंदर कौन बोर हो रहा है?’ जब इंसान इस सवाल का जवाब जानेगा तब वह उत्साह से उत्सव मनाएगा। बोरडम का विकार उसके लिए उत्साह वरदान बनेगा।
Reviews
There are no reviews yet.