Self Shivir of January 2025 ‘काबिलियत’ and Latest books in Marathi and English.
तेजज्ञान से जुड़ने के बाद आपने सरश्री द्वारा लिखित कई पुस्तकें पढ़ी होंगी, उनमें से कुछ पुस्तकों को हम सेल्फ शिविर कहकर संबोधित करते हैं। क्या कभी आपको सवाल आया है कि ‘सेल्फ शिविर’ यानी क्या? 🤔 सेल्फ शिविर यानी ऐसा शिविर, जो आप खुद ही करते हैं। इसमें उस पुस्तक का रोज़ थोड़ा-थोड़ा हिस्सा पढ़कर, उसपर मनन करके, उसे अपने जीवन में उतारते हैं। यह हम में पठन और मनन की आदत लाता है। पठन करने से आकलन शक्ति बढ़ती है और मनन करने से समझ! हमारी चेतना और समझ बढ़ाने का यह एक अनोखा तरीका है। तेजज्ञान हमारे जीवन से जुड़े कई विषयों पर पुस्तकें उपलब्ध हैं और आगे भी होती रहेंगी। अपना आंतरिक और बाहरी जीवन बेहतर बनाने के लिए इनका लाभ अवश्य लेते रहें।