एक नाद की याद – भवसागर पार
वन डायमण्ड इज़ फॉर एवरी वन
हरे वन में, वन… वन… की गूँज किसे पुकार रही है? क्या आप इस नाद को सुन रहे हैं या सुनना चाहते हैं? सुनने से पहले पढ़ लें इस वन का चमत्कार!
एक बीज में छिपा है पूरे वृक्ष का सार, वैसे ही वन में छिपा है, पूरे जीवन का राज़। जो बीज जितना उत्तम होता है, वह उतनी ही उच्चतम संभावना को प्राप्त करता है। हालाँकि बीज तो एक ही है मगर उसमें जड़ें, तना, टहनियाँ, फूल, पत्ते अनेक हैं। साथ ही हर एक की बनावट, आकार, रंग-रूप भी अलग है। फिर भी हर पत्ता, हर फूल अपने आपमें पूर्ण है क्योंकि वे सब एक ही बीज की उपज हैं, वहाँ वन है, वन डायमण्ड है, वन जीवन है।
उसी वन को, एक को, प्रकृति के एक नाद को जानना इस पुस्तक का उद्देश्य है। जिसमें आप पाएँगे :
* अनेक विचारों के तूफानों में भी ‘एक’ विचार को पकड़कर शांत रहने की कला
* बी किंग विदाऊट ए क्राऊन
* पॉवर ऑफ वन का सही उपयोग
* आय एम द हैपीस्ट पर्सन ऑन द अर्थ
* अखंड जीवन का चमत्कारिक परिणाम
* सरेन्डर यूअर गम ऑफ प्लेज़र
* वन की समझ, आपके जीवन की दिशा सूचक मार्गदर्शक कैसे बने
* लाफ्टर इज़ द वन लैंग्वेज ऑफ द सोर्स
* वन शब्द के जाप का जादू
* इनर स्ट्रेंथ इज़ यूअर आऊटर फाउण्डेशन
* एक के साथ समर्पित मन जीवन कैसे जीएँ
ये बातें आप आंतरिक अवस्था से अनुभव कर, जान पाएँगे क्योंकि जो बीज है, वह आप स्वयं ही हो, कहीं आप ही तो वन नहीं हो?
Reviews
There are no reviews yet.