दृष्टिलक्ष्य पाने का महाराग
इंसान एक वीणा की तरह है, जिसे ईश्वर ने प्रेम, आनंद, रचनात्मकता, सराहना, आश्चर्य का संगीत बजाने हेतु निर्मित किया है। यही उसके जीवन का दृष्टिलक्ष्य है। मगर ऐसा तभी संभव होता है, जब इसमें लगे सारे तारों की फाइन ट्यूनिंग हो… तभी वीणा से महाराग निकलेगा। किंतु इंसान के साथ समस्या यह है कि वह कोई तार ज़्यादा कस लेता है, किसी को ढिला छोड़ देता है तो किसी को तोड़ ही बैठता है…।
हमारे जीवन के तार हैं- स्वास्थ्य, रिश्ते, करियर, धन, सांसारिक और आध्यात्मिक उन्नति, सही सोच, कम्युनिकेशन स्किल, क्रिएटिविटी… आदि। इनमें से किसी एक पर भी ध्यान नहीं दिया तो जीवन का संगीत बेसुरा हो जाता है। उदाहरण के लिए-
* आप कुशल हैं किंतु निर्णय लेते हुए झिझकते हैं।
* ‘लोग क्या कहेंगे’के रोग से पीड़ित हैं, जिस कारण खुलकर नहीं जी पाते।
* लोगों को माफ नहीं कर पाते और अंदर ही अंदर घुटकर बीमार रहते हैं।
* अपनी कमियों को स्वीकार नहीं कर पाते इसलिए उन्हें सुधार नहीं पाते।
ये मात्र कुछ उदाहरण हैं। ऐसी कितनी बातें हैं, जो हमें आगे बढ़ने नहीं देतीं। अपने ऐसे सभी कमज़ोर पहलुओं को पहचानकर उन्हें सही करना हमारा लक्ष्य होगा और जब ऐसे सभी छोटे लक्ष्य प्राप्त होंगे तो उनकी सम्मिलित तान से जीवन का बड़ा दृष्टिलक्ष्य प्राप्त होगा।
इस पुस्तक में ऐसे लेख संकलित हैं, जो जीवन के लगभग सभी पहलुओं पर आपका भरपूर मार्गदर्शन करेंगे। जिससे न सिर्फ आप अपनी कमियों को पहचानकर उन्हें दूर कर पाएँगे बल्कि विकास की सीढ़ियाँ चढ़कर अपने जीवन का दृष्टिलक्ष्य भी प्राप्त कर पाएँगे।
Reviews
There are no reviews yet.