आपकी मॅजिकल स्लेट
अंतर्मन मॅजिकल (जादुई) स्लेट की तरह है। जिस तरह आप मॅजिकल स्लेट पर जो चाहे आसानी से मिटा सकते हैं और पुन: लिख सकते हैं, वैसे ही अंतर्मन में भूतकाल में हुई गलत प्रोग्रामिंग को आसानी से मिटाया जा सकता है।
जैसे मॅजिकल स्लेट के ऊपरी भाग पर पारदर्शी प्लास्टिक पेपर होता है, जिसे हटाने से लिखा हुआ मिटाया जाता है, उसी तरह अंतर्मन की रि-प्रोग्रामिंग करने के लिए बाहरी मन को पारदर्शी बनाया जाता है। अर्थात दोनों मन में तालमेल बिठाया जाता है।
जैसे आप मॅजिकल स्लेट पर अपनी मनचाही बातें लिखते हैं, वैसे ही अंतर्मन में आप जो भविष्य में पाना चाहते हैं, वे ही विचार रखें।
अंतर्मन की शक्ति से आप जैसा चाहे जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं। यह कैसे करें? इसी बात का मार्गदर्शन इस पुस्तक में प्राप्त होगा। जिसे पढ़कर आप अपने तथा दूसरों के लिए सुंदर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
Reviews
There are no reviews yet.